बेतिया/बगहा. छितौनी रोड निर्माण के दौरान 27 वर्ष पहले हुए मुंशी की हत्याकांड में बगहा सिविल कोर्ट के जिला जज चार मानवेंद्र मिश्रा की अदालत में ट्रायल शुरू हो गया है. गवाहों को साक्ष्य के लिए कोर्ट से नोटिस जारी हो चुका है. सब कुछ ठीक रहा तो जून तक कांड में फैसला भी आ सकता है. कोर्ट ने इस पुराने कांड को गंभीरता से लेते हुए प्रतिदिन ट्रायल शुरू किया है. 1998 में हुई मुंशी टीपू पांडेय की हत्या कांड की तीन वर्षों तक गहन जांच के बाद कांड के आईओ राजीव रंजन ने कांड के सूचक विपिन कुमार सिंह, कांट्रेक्टर गुड्डू गुप्ता, भरत कुमार प्रत्यक्षदर्शी को ही हत्या के लिए दोषी माना. कांड के सूचक विपिन कुमार सिंह पर सात सितंबर 2001 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई. उसके बाद से केस ट्रायल में चल रहा था. अब कोर्ट की ओर से शुरू हुई सुनवाई से पीड़ित परिजनों को इंसाफ की उम्मीदें जगी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें