नरकटियागंज. शिकारपुर थाना के महुअवा गांव में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए. घटना गुरुवार की शाम पांच बजे की है. मृतक की पहचान महुअवा गांव निवासी कोशिला देवी (50) के रूप में हुई है. वह महुअवा गांव निवासी शंकर बैठा की पत्नी थी. सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला सरेह से बकरी चराकर घर लौट रही थी.महुअवा गांव में ट्रक बैक होकर गोदाम में जा रहा था.तेज गति के कारण घर लौट रही महिला ट्रक की चपेट में आ गयी. हालांकि महिला के साथ रही एक बच्ची व एक वृद्ध महिला बाल बाल बच गई ट्रक की चपेट में आने से महिला का सिर बुरी तरह से कुचल गया.ग्रामीण जबतक कुछ समझ पाते तबतक चालक व खलासी भागने में सफल रहे.थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है. घटना के हर पहलू की जांच पड़ताल करते अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. सात बच्चों की मां थी मृतका, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ मृतक महिला कोशिला देवी के परिवार में कोहराम मच गया है. रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि उसके सात बच्चे हैं और पति शंकर बैठा कपड़े धोने का काम कर किसी तरह परिवार चलाते हैं. ट्रक से कुचलने की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों ने जानकारी दी कि महुअवा गांव में मनोज जायसवाल का ब्रान गोदाम और फैक्ट्री है, जहां से मवेशियों का चारा ट्रकों से बाहर भेजा जाता है. ट्रक चालक पीछे की ओर वाहन चला रहा था और लापरवाही में महिला उसकी चपेट में आ गई. पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मामले में ट्रक चालक व मालिक की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें