बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत नाबालिग लड़कियों को अगवा कर राजस्थान सहित अन्य राज्यों में उन्हें बेचने के मामले में भैरोगंज थाना की पुलिस ने महिला समेत दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के बहुअरवा निवासी मो. आजाद मियां व बगहा थाना के मच्छरगांवा निवासी तारा देवी के रूप में हुई है. उक्त जानकारी भैरोगंज थानाध्यक्ष महेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के धर्मपुर नोनिया टोली निवासी संजय चौधरी ने अपनी नाबालिग पुत्री के अगवा होने के मामले में गांव की कुछ युवकों पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही थी. इसी दौरान यह बात सामने आई की शिकारपुर थाना के बहुअरवा निवासी मो. आजाद व बगहा थाना के मच्छरगांवा निवासी तारा देवी दोनों मिलकर नाबालिग लड़कियों को बहला फुसला कर राजस्थान सहित अन्य राज्यों में ले जाकर उन्हें मोटी रकम में बेच देते थे. मामले की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस आरोपी मो. आजाद व तार देवी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़कियों को अगवा कर उन्हें बाहर बेचने के कई मामलों में आजाद व तारा की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें