नरकटियागंज. शिकारपुर पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 93 पीस विदेशी शराब बरामद की है. इस कार्रवाई में दो शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मठिया मोसंडी निवासी कमलेश कुमार और प्रमोद भगत के रूप में हुई है. दोनों तस्कर गोरखपुर से पिट्ठू बैग में शराब की खेप लेकर आ रहे थे और इसे नरकटियागंज के एक कुख्यात शराब माफिया नरेश कुमार को सुपुर्द करने वाले थे. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप शिकारपुर क्षेत्र से होकर गुजरने वाली है. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने दोनों तस्करों को रास्ते में ही दबोच लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से 93 पीस विदेशी शराब बरामद की गई. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, शराब माफिया नरेश कुमार की तलाश में छापेमारी जारी है.पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.
संबंधित खबर
और खबरें