नौतन. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गंडक दियारा से भारी मात्रा में शराब के साथ दो बाईक जब्त किया है. वहीं पुलिस को देख धंधेबाज शराब व बाईक छोड़ फरार हो गए. नये थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से भारी मात्रा में शराब का खेप दियारा में उतरने वाला है. त्वरित कार्रवाई करने पर शराब के साथ तस्करों को पकड़ा जा सकता है. बताया कि प्राप्त सूचना के आलोक में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई और करीब 229 लीटर देशी, विदेशी शराब संग दो बाईक को जब्त कर लिया गया. पुलिस को देख तस्कर शराब व बाईक छोड़ फरार हो गए थे. जब्त शराब में एटपीएम के 384 , बंटी बबली 45 पीस , राॅयल स्टेंग के 99 बोतल, और बियर 132 पीस शामिल हैं. पदाधिकारी ने बताया कि शराब व बाईक को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
संबंधित खबर
और खबरें