बिहार में दो लड़कियों ने आपस में रचा ली शादी, 5 महीने के अफेयर के बाद मंदिर में एक ने दूसरे की भर दी मांग

Bihar News: बिहार के बेतिया जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां दो युवतियों ने समाज की बंदिशों को तोड़ते हुए मंदिर में शादी कर ली. रिश्तेदार होने के बावजूद दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. अब यह प्रेम कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.

By Abhinandan Pandey | April 5, 2025 7:55 AM
an image

Bihar News: बिहार के बेतिया जिले से एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवतियों ने सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए एक-दूसरे से शादी कर ली. यह घटना योगापट्टी प्रखंड के डुमरी पंचायत के अहिरौली गांव की है, जहां रेखा कुमारी और प्रियंका कुमारी ने साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए मंदिर में विवाह कर लिया.

रिश्तेदारी से शुरू हुई प्रेम कहानी

रेखा और प्रियंका आपस में रिश्तेदार हैं. प्रियंका, रेखा की भाभी की बहन है. पिछले पांच महीनों से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह रिश्ता प्रेम में बदल गया. साथ आना-जाना, बातचीत और भावनात्मक जुड़ाव ने उन्हें शादी के फैसले तक पहुंचा दिया.

मंदिर में रचाई शादी, वीडियो हुआ वायरल

दो दिन पहले दोनों ने एक मंदिर में विवाह कर लिया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वीडियो में रेखा, प्रियंका की मांग में सिंदूर भरती नजर आ रही है और दोनों खुलेआम अपने रिश्ते को स्वीकार कर रही हैं.

परिजनों ने जताई आपत्ति, चल रही समझाइश

रेखा शादी के बाद प्रियंका को अपने घर अहिरौली लेकर आईं, लेकिन परिजनों ने इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया. दोनों के परिवार अब उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर दोनों अपनी जिद पर अड़ी हैं. वे साथ रहने की बात पर अडिग हैं और समाज की परवाह किए बिना अपने रिश्ते को निभाने का दावा कर रही हैं.

सामाजिक बहस का मुद्दा बनी शादी

यह मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है. जहां कुछ लोग इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता और प्रेम का समर्थन मान रहे हैं, वहीं कई लोग इसे सामाजिक परंपराओं के विरुद्ध बता रहे हैं. फिलहाल यह साफ है कि यह प्रेम कहानी सामाजिक सीमाओं को चुनौती दे रही है और एक नई सोच की ओर इशारा करती है.

Also Read: बिहार के इस शहर को मिल सकती हैं 4 नई वंदे भारत ट्रेनें, रेलवे ने शुरू की तैयारियां

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version