Bettiah : झखरा में आग में दो घर जले

झखरा पंचायत के वार्ड नंबर 7 में मंगलवार की देर रात्रि दो घरों में अचानक लगी आग से हजारों की सम्पत्ति राख हो गई है.

By MADHUKAR MISHRA | July 9, 2025 6:04 PM
an image

जगदीशपुर . थाना क्षेत्र के झखरा पंचायत के वार्ड नंबर 7 में मंगलवार की देर रात्रि दो घरों में अचानक लगी आग से हजारों की सम्पत्ति राख हो गई है. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, तब तक घर में रखे सभी समान जलकर राख हो गये. पीडित सकुर मियां व मुख्तार मियां ने बताया कि घर में सभी लोग खाकर सो रहे थे. तभी बारह बजे रात्रि हो हल्ला हुआ कि आग लग गई. अभी परिजन कुछ समझ पाते तब तक घर में रखे आठ क्विंटल गेहूं, एक गाय, छह बकरी के बच्चे,अनाज, कपड़े, नगद सहित अन्य समान जलकर राख हो गये हैं. ग्रामीणों की अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. सूचना पर पहुंचे जिप सदस्य असद राजा ने पीडित परिजनों को आर्थिक मदद की. पीडित परिजनों ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दे दी है. अंचलाधिकारी अलका कुमारी ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच के लिए हल्का कर्मचारी को भेजा गया है. जांच बाद समुचित आर्थिक सहायता की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version