बेतिया. कालीबाग थाना क्षेत्र के राजगुरू चौक के समीप से पुलिस ने एक किशोर समेत दो तस्करों को अंग्रेजी शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान उनके द्वारा प्रयुक्त की गयी बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार तस्करो में बैरिया थाना क्षेत्र के एक विधि विरुद्ध बालक के अलावे नौतन के शिवराजपुर का मंटू कुमार शामिल हैं. कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेन्दु ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि शराब तस्कर शराब की खेप लेकर शहर में पहुंचे हुए है. इस दौरान नाकेबंदी कर राजगुरू चौक के समीप एक बाइक से आ रहे संदिग्ध को रोका गया. तलाशी लिये जाने पर उनके पास से शराब की बोतले बरामद की गई. तब पुलिस बाइक व शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार कर ली. उनके पास से 92 बोतल कुल 16 लीटर 560 मिलीलीटर एटपीएम टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब व नीले रंग की एक बाइक बरामद की गई है. पकड़ा गया किशोर बैरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जबकि मंटू कुमार नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर का रहनेवाला है. दोनों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें