बगहा. नगर के शास्त्री नगर चौक के समीप ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की टक्कर में सावन माह के दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक करने जा रहे बाइक सवार दो कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने बाइक सवार दोनों घायल कांवरिया को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया. जहां चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है. चिकित्सक ने बताया कि घायल युवकों के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोट आई है. जिसे बेहतर इलाज की जरूरत है. जिसको लेकर उन्हें रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि घायल कांवरियों की पहचान सहोदरा थाना के राजपुर निवासी कंचन निषाद का 22 वर्षीय पुत्र किशन कुमार और सुरेश निषाद का 24 वर्षीय पुत्र रामप्रीत कुमार के रूप में हुई है. बता दें कि बाइक सवार दोनों युवक सहोदरा थाना क्षेत्र से बाइक पर सवार होकर वाल्मीकिनगर स्थित त्रिवेणी संगम से जल भराई कर रामनगर स्थित नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे कि सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए है.
संबंधित खबर
और खबरें