डिक्की तोड़ कर लूटपाट करने वाले कोढ़ा गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

शिकारपुर पुलिस ने डिक्की तोड़कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात कोढ़ा गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By SATISH KUMAR | July 23, 2025 6:18 PM
an image

नरकटियागंज. शिकारपुर पुलिस ने डिक्की तोड़कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात कोढ़ा गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला जुड़ावगंज निवासी सुजल कुमार पिता साजन यादव और जितेंद्र कुमार यादव उम्र 25 वर्ष, पिता स्व. बसंत यादव के रूप में हुई है.

एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार की शाम नरकटियागंज-लौरिया मुख्य मार्ग पर मियां के टोला स्थित पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों को रोककर तलाशी ली गई. उनके पास से 38 हजार रुपये नकद, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, डिक्की तोड़ने वाला औजार, एक आधार कार्ड, एक चेक बुक व चोरी की बाइक बरामद की गई. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि 22 जुलाई को नरकटियागंज बाजार में भण्ठहवा पिपरा निवासी एक बुजुर्ग अली हुसैन की बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपये चुराए थे. उस रकम में से सुजल कुमार के पास से 20 हजार रुपये 200-200 रुपये के नोट में बरामद हुए. वहीं, 18 जुलाई को बेतिया नगर थाना क्षेत्र के बरवत परसाइन गांव निवासी रामप्यारे हाजरा से 40 हजार की ठगी कर ली गई थी. जिसमें से 18 हजार रुपये जितेंद्र के पास से मिले. चेकिंग दल में शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, पुलिस निरीक्षक संतोष शर्मा, पुअनि संतोष कुमार, राजेश कुमार, नरेश कुमार तथा तकनीकी शाखा के अजय कुमार शामिल थे. पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है.

छह घंटे में हुआ डिक्की तोड़कर रुपये चोरी करने का उद्भेदन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version