बेतिया. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो किशोरियों का अपहरण कर लिये जाने की प्राथमिकी संबंधित थानों में दर्ज की गयी है. इसमें नौतन व योगापट्टी थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों से दो किशोरियों का अपहरण कर लिया गया है. मामले में किशोरियों के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार नौतन के एक गांव से अपहृत किशोरी के पिता ने दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बताया है कि छह जून की रात करीब आठ बजे उसकी 17 वर्षीय पुत्री दुकान पर गई थी. उसके आने में देरी हुई तो उसकी मां दुकान पर गई. वहां जाकर देखा कि उसके ही गांव के सचिन कुमार नामक युवक उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ बाइक पर बैठा कर ले जा रहा है. तब वह घर लौटकर इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी. तब वे लोग सचिन के घर गए तो, देखा कि उसके घर पर ताला लगा है. सभी लोग घर छोड़कर भाग गए हैं. किशोरी के पिता ने आशंका जतायी है कि आरोपित उसकी बेटी की जान मार कर कहीं फेंक देंगे. वहीं दूसरी ओर योगापट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें अपहृता के पिता ने पुलिस से बताया है कि दो जून की सुबह उसकी पुत्री शौच के लिए सरेह में गई थी. इसी बीच मनुआपुल थाना क्षेत्र के जोकहां निवासी चंदन राम ने शादी की नीयत से उसकी पुत्री को बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला है. दोनों मामले में पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें