बगहा. मंगलवार की रात एनएच 727 बगहा-बेतिया मुख्य पथ में चौतरवा चौक के समीप बाइक और बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत में पिपरिया निवासी बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर चौतरवा पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दोनों घायल युवक को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. चिकित्सक डॉ. विनय कुमार ने बताया कि घायल युवकों की पहचान पिपरिया निवासी अजीत कुमार (25 वर्ष) एवं लवकुश कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि घायलों में अजीत कुमार का पैर टूट गया था. जिसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए इलाज उपरांत बेतिया रेफर कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें