Bettiah: सीएचसी में लगा पारा मल्टी मॉनिटर और अल्ट्रासाउंड मशीन

अस्पताल में लगने वाली पारा मल्टी मॉनिटर और अल्ट्रासाउंड मशीन अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में लगा दिया गया है .

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 9:21 PM
an image

लौरिया . अस्पताल में लगने वाली पारा मल्टी मॉनिटर और अल्ट्रासाउंड मशीन अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया में लगा दिया गया है . इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डा. ए हक ने बताया कि पारा मल्टी मॉनिटर में टेंपरेचर बीपी ऑक्सीजन पल्स और ईसीजी सभी एक साथ होगा. जो कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ओटी वार्ड, एएनसी रूम और लेबर रूम में स्थापित किया गया है. वहीं सिर्फ गर्भवती महिलाओं और आम मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जाएगा. हालांकि गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. डा आई हक ने बताया कि अल्ट्रासाउंड गर्भावस्था के दौरान गर्भाशय में उच्चावृति ध्वनि तरंगों को भेजता है. ताकि भ्रूण का प्रतिबिंब लिया जा सके. अल्ट्रासाउंड स्कैन में प्रतिबिंब शरीर की विकासात्मक अवस्थाओं को प्रकट करता है और इस मशीन उपलब्ध हो जाने से काफी सहुलियत होगी. मौके पर अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version