बेतिया. नगर के मित्रा चौक के समीप एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की सुबह एक महिला मरीज की मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद आक्रोशित लोगो ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. बाद में नगर पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार टीकाछापर वार्ड 05 निवासी रामजी साह की पत्नी सावित्री देवी के पेट में दर्द था. उसे इलाज के लिए गुरुवार की शाम करीब 07 बजे निजी नर्सिंग होम में लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा सूई दवा देने की बात कह अगले दिन पथरी का ऑपरेशन करने की बात कही गई. शुक्रवार की सुबह ऑपरेशन से पूर्व सावित्री देवी को सूई दिया गया. उसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई और कुछ देर में उनकी मृत्यु हो गई. परिजनों का आरोप था कि इलाज में लापरवाही के कारण उनकी मृत्यु हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें