विकास कार्य में अपना वाल्मीकि नगर विधानसभा पांचवें नंबर पर विराजमान: विधायक

विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह के आवास पर आज शनिवार को आगामी विधान सभा चुनाव से पहले ही बगहा दो प्रखंड के सभी 25 पंचायत के जदयू कार्यकर्ताओं के साथ विधायक रूबरू हुए.

By SATISH KUMAR | May 31, 2025 5:30 PM
an image

वाल्मीकि नगर. विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह के आवास पर आज शनिवार को आगामी विधान सभा चुनाव से पहले ही बगहा दो प्रखंड के सभी 25 पंचायत के जदयू कार्यकर्ताओं के साथ विधायक रूबरू हुए. सबसे पहले सभी जदयू कार्यकर्ताओं ने अपना परिचय दिया. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हम सब को आपसी ताल मेल और सामंजस्य के साथ आगे बढ़ना है. सभी पंचायत में विकास कार्य युद्ध स्तर पर किए गए हैं. कुछ महत्वपूर्ण कार्य इस बीच अधूरे रह गए हैं. जिन्हें पूरा करना है. सभी विकास कार्य मुख्यमंत्री के विशेष ध्यान देने का नतीजा है जिस कारण विकास कार्य में अपना वाल्मीकि नगर विधानसभा पांचवें नंबर पर विराजमान हो गया है. विधायक ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास पार्टी और मेरी पहली प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री जी का विशेष ध्यान सदैव बाल्मीकि नगर पर रहता है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.

कार्यकर्ताओं से डरे के नईखे, लड़े के बा का नारा दिया

उन्होंने कार्यकर्ताओं से डरे के नईखे, लड़े के बा का नारा दिया. ज्ञात हो कि वाल्मीकि नगर विधानसभा का हर एक पंचायत आज विकास के राह पर रिंकू सिंह के नेतृत्व में आगे बढ़ चला है. इस मौके पर प्रखंड बगहा दो के सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्य को जन जन तक पहुंचाने का एकजुटता से संकल्प लिया.पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक को क्षेत्र का चौमुखी विकास करने के लिए तन मन से सहयोग का आश्वासन दिया. सभी कार्यकर्ताओं को विधायक और प्रखंड अध्यक्ष द्वारा अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.इस मौके पर विधायक अनुमंडल प्रतिनिधि उमेश श्रीवास्तव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रंजन यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा उर्फ लड्डू, सन्नी सरकार यादव, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, महासचिव दुर्गेश कुमार, पुरुषोत्तम यादव ,सचिव बिंदी चौधरी, राममिलन कुमार, राजू सिंह, मुन्ना बिन, भूषण राम, 20 सूत्री के राकेश राम, घनश्याम महतो, श्याम सुंदर राम समेत सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version