Bettiah: पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करेगी विहिप

नगर के संत घाट चौतरिया टोला स्थित एक विवाह भवन में रविवार को विश्व हिंदू परिषद उत्तर बिहार की तीन दिवसीय प्रांत समिति की बैठक हुई.

By RANJEET THAKUR | April 13, 2025 9:00 PM
an image

बेतिया. नगर के संत घाट चौतरिया टोला स्थित एक विवाह भवन में रविवार को विश्व हिंदू परिषद उत्तर बिहार की तीन दिवसीय प्रांत समिति की बैठक हुई. इस दौरान संगठन की मजबूती पर विशेष चर्चा हुई. बिहार के बदलते भौगोलिक स्थिति व अवैध धर्मांतरण पर चिंता जताई गई. इस मुद्दे पर कई चरणों मे बैठक कर रणनीति तैयार हुई. मुख्य अतिथि विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता अम्बरीष ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का संकल्प दिलाया. प्रवक्ता ने कहा कि एकजुट होकर गांव-गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करना होगा. इस दौरान उन्होंने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. बताया कि विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्षीय कार्यकाल के पूरे होने के पहले ही एक बृहद पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में अपने विश्व हिंदू परिषद के संगठन को तैयार करेगा. मौके पर विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने कहा कि हमें अपने धर्म और दायित्व पर बल देना होगा. हिंदू समाज को हिंदू के लिए खड़ा होना होगा. विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, उसे मजबूत करना और हिंदू धर्म की सेवा करना, उसकी रक्षा करना और हिंदू मंदिरों के निर्माण और जीर्णोद्धार को प्रोत्साहित करना, तथा गोहत्या का विरोध करना है. मौके पर विहिप के उत्तर बिहार प्रांती अध्यक्ष संजीव सिंह, सह सत्संगी रामानाथ, विभाग मंत्री नीरज कुमार, जिला मंत्री रमण गुप्ता, जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा, सहमंत्री सोनू कुमार, सुजीत सोनी, आयुष कुमार, रिषु कुमार, अर्जुन मिश्रा, पंकज कुमार सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version