बैरिया. थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत अंतर्गत बगही निमिया टोला गांव के अवैध हथियार के साथ एक युवक का फोटो वायरल हो रहा है. इस मामले में बैरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर उक्त युवक की तलाशी जारी थी, जो मनुवा पुल थाना के पास गाड़ी चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया. इस पर स्थानीय चौकीदार के द्वारा चिन्हित कर प्राथमिक की दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. उक्त युवक की पहचान बगही निमिया टोला के वार्ड 9 के निवासी शिवरतन चौधरी का लड़का सरोज कुमार बताया जा रहा है. जिसके साथ अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें