रामनगर. वाल्मीकि टाइगर परियोजना जंगल के समीप गोबर्धना थाना के घोड़हिया गांव की सरेह में शनिवार को एक बाघ के आने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भय व दहशत का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना रघीया वन कार्यालय को दिया. नतीजतन एक रेस्क्यू टीम ने आकर उक्त गांव के आसपास उसके पगमार्क ढूंढे. ट्रैकिंग के दौरान अभी तक कोई पगमार्क नहीं मिला. मिली जानकारी अनुसार रामनगर के बगही सखुआनी पंचायत के घोड़हिया गांव के कुछ किसानों ने खेत में जाने पर बाघ के गुर्राने की आवाज महसूस की. फौरन भय से वे घर लौट गए. तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों ने रघीया वन पदाधिकारी को दे दी. इस बाबत रघीया वन कार्यालय के रेंजर संजीव कुमार ने बताया कि एक सूचना पाकर एक रेस्क्यू दल को उक्त गांव भेजा गया है.अभी पगमार्क नहीं मिले है.
संबंधित खबर
और खबरें