बगहा. प्रखंड बगहा एक अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय चखनी में मंगलवार को उस समय अफरा -तफरी मच गई. जब स्थानीय कुछ ग्रामीणों ने विद्यालय के कार्यालय में अनाधिकृत रूप से पहुंचकर एक शिक्षक पर अभद्र व्यवहार करते हुए जानलेवा हमला करने मामले में शिक्षक अली अख्तर ने इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित शिकायत करते हुए नगर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. शिक्षक ने दिए आवेदन में लिखा है कि मंगलवार की दोपहर करीब 12:30 बजे की है, कि जब वे विद्यालय के कार्यालय में ऑफिस का कार्य कर रहे थे. कि इसी दौरान रहमान नगर चखनी गांव के कुछ ग्रामीण कार्यालय में जबरन घुस आए और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगे.जिसको देख शिक्षक व कर्मियों ने बीच-बचाव कर शिक्षक की जान बचाई. वहीं उन्होंने यह भी लिखा है कि आरोपितों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि जब भी बाहर निकलोगे. तुम्हारी जान ले ली जाएगी . शिक्षक ने घटना को लेकर भय और असुरक्षा की भावना जताई है. पीड़ित शिक्षक ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि संबंधित आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें