इनरवा. थरूहट क्षेत्र के सिसवा गांव के खरीयानी टोला के पास इन्डो नेपाल सीमा सुरक्षा के तहत पानी निकासी हेतू बनाए जा रहे ह्यूम पाइप निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है. इसको लेकर गुरुवार को निर्माण स्थल पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीण हरि महतो, बलीराम चौधरी, बिकाऊ महतो, बृजेश यादव, दीपक जयसवाल, लालबाबू जयसवाल, मनोज यादव, गोविंद महतो, जीतन महतो आदि ने बताया कि जिस जगह पर घटिया सामग्री लगाकर ह्यूम पाइप लगाया जा रहा है वहा पुल होना चाहिए. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में इस जगह पर पानी का काफी ज्यादा दबाव रहता है जो ह्यूम पाइप बर्दाश्त नहीं कर पाएगा. हद तो यह है कि विभाग को जहां पुल देना चाहिए था वहां ह्यूम पाइप दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप था कि संवेदक की मनमानी और लापरवाही के कारण घटिया बालू और ईट का प्रयोग निर्माण कार्य में धरल्ले से किया जा रहा है. जो कदापि टिकाऊ नहीं होगा. आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करा घटिया निर्माण कार्य की जांच व ह्यूम पाइप के बदले पुल निर्माण की मांग की है. लोगों के आक्रोश से निर्माण स्थल पर घंटों अफरा तफरी माहौल था.
संबंधित खबर
और खबरें