मौनी अमावस्या पर वाल्मीकिनगर त्रिवेणी संगम पर उमड़ी भीड़ का वीडियो देखें, 8 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

माघ मौनी अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने वाल्मीकि नगर त्रिवेणी संगम और नारायणी के पावन जल में डुबकी लगाई और मेले का आनंद उठाया. इस दौरान तीन लोगों की मौत की फैली अफवाह ने सनसनी मचा दी.

By Anand Shekhar | January 29, 2025 3:27 PM
an image

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में महर्षि वाल्मीकि की धरती पर बुधवार को माघ मौनी अमावस्या पर लाखों श्रद्धालु जुटे. इस दौरान करीब आठ लाख लोगों ने वाल्मीकिनगर त्रिवेणी संगम और नारायणी के पावन जल में डुबकी लगाई और मेले का आनंद उठाया. ये श्रद्धालु सीमावर्ती उत्तर प्रदेश, नेपाल और बिहार के दूर-दराज इलाकों से यहां पहुंचे थे. इस दौरान भारी भीड़ के कारण 3आरडी पर भगदड़ मचने और इसमें तीन लोगों की मौत की अफवाह ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी. प्रशासन ने ऐसी किसी घटना की पुष्टि नहीं की है. थाना प्रभारी ने आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस को करना पड़ा मशक्कत

लव कुश घाट, कालीघाट, सोनहा घाट और त्रिवेणी घाट पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी चौक-चौराहों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मशक्कत करती दिखी. विधि व्यवस्था बेहतर बनी रहे इसके लिए एसएसबी के जवान भी गश्त करते दिखे.

आज तक नहीं दिखी इतनी भीड़

स्थानीय लोगों की मानें तो माघ मेले में इतनी भीड़ आज तक नहीं देखी गयी. गंडक बराज के गेट नंबर एक पर एसएसबी के जवान पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा जांच में व्यस्त दिखे. इस जांच में एसएसबी के प्रशिक्षित कुत्तों की भी मदद ली गयी. स्नान घाटों के साथ-साथ सभी व्यस्त चौक-चौराहों पर पुलिस बल काफी सक्रिय दिखे. सादे लिबास में तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा सभी स्नान घाटों और चौक-चौराहों पर महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी.

रेंगते रहे वाहन, हांफते रहे लोग

माघ मौनी अमावस्या पर वाल्मीकि नगर में उमड़ी भारी भीड़ के कारण सड़क पर यातायात लगभग ठप हो गया. गंडक बराज और 3आरडी पुल सहित अन्य सड़क पर वाहन रेंगते रहे. लोगों की भारी भीड़ के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. जिसके कारण सड़कों पर जाम लग गया. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वाल्मीकि नगर पुलिस कड़ी मशक्कत करती नजर आई.

Also Read : Kal Ka Mausam: पछुआ हवा ने बढ़ाई मुश्किल, गुरुवार से बिहार में फिर बदलने वाला है मौसम

खूब बिका इलायची दाना ,तेज पत्ता और संतरा

मेले में आए श्रद्धालुओं ने माघ मौनी अमावस्या मेले का मुख्य प्रसाद तेजपत्ता, इलायची दाना और संतरा की जमकर खरीदारी की. लोगों की भीड़ और अनुकूल मौसम के कारण बड़ी संख्या में लोग वाल्मीकि नगर पहुंचे, जिससे व्यवसायी खुश दिखे.

Also Read : Bihar Investment: बिहार में 844 करोड़ निवेश करेंगी 41 औद्योगिक इकाइयां, मिला स्टेज-1 क्लीयरेंस

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version