Bihar News: वाल्मीकि नगर का पावर हाउस इलाका बना अवैध खनन का हब, दिन में भी खुलेआम हो रहा काम, देखें वीडियो

Bihar News: वाल्मीकि नगर में खनन माफिया पहले रात में अवैध खनन किया करते थे. लेकिन अब माफिया इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्होंने दिन के समय में भी खनन का कार्य करना शुरू कर दिया है.

By Anand Shekhar | November 16, 2024 4:21 PM
an image

Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का सुरक्षा क्षेत्र और पूर्वी नहर पर स्थित पावर हाउस का इलाका इन दिनों अवैध खनन का हब बन गया है. प्रशासन की नाक के नीचे करीब एक दर्जन खनन माफियाओं द्वारा यह काम खुलेआम किया जा रहा है. पहले यह खनन कार्य रात के अंधेरे में होता था, लेकिन अब यह दिन के उजाले में भी खुलेआम किया जा रहा है.

पुलिस की गश्ती के बावजूद चल रहा अवैध खनन

स्थानीय पुलिस की गश्ती के बावजूद अवैध खनन करने वालों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे बेखौफ होकर बिना किसी डर के अपने अवैध कार्य को अंजाम दे रहे हैं. वाल्मीकिनगर के हवाई अड्डा चौक के आसपास खनन माफिया लगातार गिट्टी और बालू का भंडारण और कारोबार कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन यह सब देखकर भी चुप्पी साधे हुए है.

खनन करने वालों पर होगी कार्रवाई

इस संबंध में जब जिला खनन पदाधिकारी से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वाल्मीकि नगर में खनन होने की सूचना मिली है और जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्या बोले थानाध्यक्ष

वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अवैध खनन के धंधेबाजों पर पुलिस की पैनी नजर है. ऐसे लोगों पर खनन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Muzaffarpur News: छात्र को दूसरे के बदले परीक्षा देना पड़ा भारी, विवि प्रशासन ने रद्द किया नामांकन

Also Read: Patna: 12 साल की बच्ची से शादी कर रहा था 35 साल का शख्स, बड़ी बहन ने बचाई मासूम की जिंदगी

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version