Video: इस जिले में घूम रहा बाघ, गड़गड़ाहट से दहला इलाका, दहशत में लोग

Video : पश्चिम चंपारण जिला के धुमाटाड़ गांव निवासी मोहन पटेल के घर के पूरब फिल्ड में लोगों ने कड़ी धूप में बाघ को दौड़ते हुए देखा. बाघ के देखने पर गांव में अफरातफरी मच गयी.

By Paritosh Shahi | March 27, 2025 5:43 PM
an image

Video : वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट से सटे भंगहा थाना क्षेत्र के धुमाटाड़ गांव में बाघ घुस गया. बाघ के आने और लुटन साह के घर में घुसने के बाद लोगों में दहशत फ़ैल गया. काफी संख्या में लोग लाठी फट्टा लेकर दौड़े. लोगों के शोरगुल सुनकर बाघ लुटन साह के घर से निकलकर मक‌ई के खेत में घुस जंगल की ओर भाग गया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. मौके पर मौजूद उमेश‌‌ पटेल, प्रमोद वर्मन, हरि वर्मन, सुजीत वर्मन, पीजूस, नसीम आलम, कन्हाई साह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए लोगों को उधर जाने से रोका और मामले की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही पचरौता से वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने लोगों को अलर्ट रहते हुए खेतों की तरफ नहीं जाने को कहा. इधर फॉरेस्टर सुनील पाठक ने बताया कि बाघ जंगल से बाहर निकला था. बाघ वापस मकई के खेत होते हुए जंगल में चला गया है. वन विभाग की पूरी टीम बाघ पर नजर बनाये हुए है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version