बेतिया. बेगूसराय के बरौनी स्थित यमुना भगत स्टेडियम में चल रही 72वां मोइनउल हक बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में पश्चिम चम्पारण जिला फुटबॉल की टीम करो या मरो वाले मुकाबले में पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को 2-0 से हरा कर पश्चिमी चंपारण की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश की है. सेमीफाइनल में गुरुवार को सुबह 7:00 बजे पटना जिले की टीम से मुकाबला होगा. 72 वर्ष के इतिहास में पहली बार पश्चिमी चम्पारण की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. पश्चिमी चम्पारण जिला फुटबॉल संघ के सभी सदस्य पश्चिमी चम्पारण जिला फुटबॉल अंतर्गत सभी पंजीकृत क्लब एवं सभी फुटबॉल खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. इस अवसर पर सचिव डॉ आई हक ने कहा कि पश्चिमी चम्पारण के सभी खिलाड़ी अपने ही जिले के हैं. ग्रासरूट लेवल पर किये गये कार्य का परिणाम सामने आया है. वही कार्यालय सचिव इकबाल सबा ने खिलाड़ियों सहित टीम कोच श्याम चौधरी और मैनेजर नासिर हुसैन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एकजुटता का परिणाम है. अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने टीम के जीतने पर बधाई दी है. बधाई देने वालों में उपेंद्र किशोर उर्फ मोहन प्रसाद, सुनील वर्मा ,जवाहर प्रसाद, घनश्याम शर्मा, कोतैबा कैसर, महेंद्र विजय, लालबाबू रावत, मोहम्मद शहाबुद्दीन, रमेश कुमार, अभिजीत बनर्जी, अनिल झा, सुनील कुमार गुप्ता, राजेश राम, निर्णायक सुमित पांडे, सुनील कुमार ने बधाई और अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की है.
संबंधित खबर
और खबरें