बेतिया . बैरिया थाना क्षेत्र के सिसवा सरेया गांव में उधार दिए रुपये वापस मांगने पर गोविंद कुमार से मारपीट कर जेब से रूपये छीन ली गई है. मामले में सिसवा सरेया वार्ड 10 निवासी गोविंद कुमार ने बैरिया थाना में अपने ही गांव के सत्य प्रकाश कुमार, उसके पिता कन्हैया महतो, पत्नी रंजू देवी व कुछ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. गोविंद कुमार ने पुलिस से बताया है कि वे अपना पैसा मांगने सत्य प्रकाश कुमार के पास गए थे. तब सत्य प्रकाश गला दबाकर जान मारने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान अन्य आरोपित भी आ गए और मारपीट करने लगे. जेब में रखे 15 हजार रुपये निकाल लिए. शोर गुल होने पर आसपास के लोग आए तब उसकी जान बची. प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें