चनपटिया. थाना क्षेत्र के कर्णपट्टी गांव में एक महिला ने अपने दो साल के दुधमुंहे बच्चे व पति को छोड़कर फरार हो गई है. महिला अपने साथ पति का कमाया हुआ 80 हज़ार रुपये, नौ थान गहना व एक मोबाइल फ़ोन अपने साथ ले गई है. इस संबंध में घर से फरार महिला अंतिमा देवी के पति राजू यादव ने थाना में आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है. जिसके अनुसार रविवार की रात्रि वह गांव में झांकी देखने गया था. जब घर वापस आया तो देखा कि उसकी पत्नी घर में नहीं है और उनका छोटा बच्चा सोया हुआ है. फरार महिला कर्णपट्टी गांव के ही एक टोले की बतायी गयी है. इधर इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें