रामनगर. हरिनगर – नरकटियागंज रेलखंड पर रेलवे ओवर ब्रिज के और स्टेशन के बीच एक 21 वर्षीय महिला की मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी. जिससे मौके पर मौजूद महिला के पति का रो रोकर बुरा हाल हो गया.ट्रेन से कटने की सूचना पाकर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई. वहां सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए. सूचना पाकर रेल पुलिस ने आकर शव को कब्जे में ले लिया. मृतका के पति मधुबनी जिला के गरमौना गांव निवासी नेयाज अहमद ने बताया कि वे बकरीद त्योहार को लेकर ससुराल बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना के झार महुई आए थे. अभी रामनगर बाजार आए थे. इसी बीच पत्नी से कहासुनी हो गई. जिससे उसकी पत्नी फरीदा खातून अचानक साथ छोड़ दिया. वे उसे खोजने लगे. जब रेलवे ढाला पर पहुंचे तो पता चला एक महिला ट्रेन से कट गई है.जब देखा तो उसकी पत्नी मरी हुई थी. जीआरपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें