वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के कोतराहा स्थित कौशल विकास केंद्र में थाना क्षेत्र की महिलाओं को वन विभाग द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने की नीयत से इको विकास समिति लक्ष्मीपुर के अध्यक्ष विनय महतो, ईडीसी रमपुरवा अध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय, ईडीसी ठाढ़ी अध्यक्ष टोकेश कुमार के सहयोग से थाना क्षेत्र की 42 महिलाओं को पांच दिवसीय अगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण बुधवार से शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम में संजना कुमारी, देवमणि कुमारी और दयानंद महतो द्वारा महिलाओं को अगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से वन विभाग के सौजन्य से अगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इससे महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी और उनका व उनके परिवार का आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
संबंधित खबर
और खबरें