Bettiah: जीविका और पुलिसिंग में महिलाओं ने छोड़ी अमिट छाप

प्रखंड के चमुआ पंचायत में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम शनिवार को यादगार बन गया.

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 9:38 PM
an image

नरकटियागंज . प्रखंड के चमुआ पंचायत में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम शनिवार को यादगार बन गया. महिला संवाद कार्यक्रम में नौकरी पेशा और कारोबार से जुड़ी महिलाओं ने सरकार के समक्ष ही सरकार के महिला आरक्षण की सराहना की. महिला शिक्षिका ऋतु कुमारी, शालिनी कुमारी, पुजा कुमारी, रेश्मी बानो, शिकारपुर थाना की एसआई नेहा कुमारी पुलिस कर्मी आरूषी कुमारी, जीविका दीदी पुजा कुमारी समेत अन्य महिलाओं ने अपने संबोधन से महिलाओ का उत्साह वर्धन किया. एसआई नेहा कुमारी ने कहा कि वे साधारण से किसान परिवार से आती है. उनके पिता कंडक्टर का काम करते थे उन्होने उन्हे पढ़ाया, बहुत कष्ट से उन्होने शिक्षा हासिल की सरकार के महिला आरक्षण से लाभ मिला और वे आज पुलिस पदाधिकारी बन सेवा कर रही है. वही आरूषि ने कहा कि बेटियां अगर पढ़ लिख लेंगी तो सरकार उनके साथ है. सरकार की ही देन है कि वो आज शिकारपुर थाना में कार्यरत है. महिला हेल्प डेस्क पर महिलाओं की समस्याएं सुन रही है. वही शिक्षिका ऋतु कुमारी ने अपने अनुभवों को साझा कर महिलाओं को शिक्षा के प्रति सच्ची लगन रखने का अनुरोध किया. कहा कि सरकार महिलाओं के साथ है बशर्ते महिलाओं को इसका लाभ लेने के लिए आगे आना होगा. पूजा कुमारी ने कहा कि जीविका समूह से लोन लेकर ब्यूटी पार्लर शुरू किया. अब ब्यूटी पार्लर परिवार का भरण पोषण कर रहा है. सुगंधी देवी ने बताया कि पीएम आवास, गैस चूल्हा, शौचालय आदि का लाभ सरकार से मिला है. वहीं रानी देवी ने कहा कि आज सरकार की योजनाओ से लाभ लेकर पुत्र पुत्रियों को उच्च शिक्षा दिला रही है. इससे पहले जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय , उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह आदि ने कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version