ओवर लोड ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली मामले में तीन ट्रैक्टर चालक व मालिकों पर थाना में प्राथमिकी दर्ज

जिला परिवर्तन अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार रजक ने ओवरलोड वाहन जांच के क्रम में पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने के साथ ओवरलोड काटे गए चालान को फाड़ने मामले में नौरंगिया थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By SATISH KUMAR | June 14, 2025 5:32 PM
an image

बगहा. जिला परिवर्तन अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार रजक ने ओवरलोड वाहन जांच के क्रम में पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने के साथ ओवरलोड काटे गए चालान को फाड़ने मामले में नौरंगिया थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्रवर्तन अवर निरीक्षक ने दिए आवेदन में ट्रैक्टर ट्राली चालक व मालिक एवं वाल्मीकि नगर थाना के सतपुर सहरिया गांव निवासी राहुल सिंह ,नौरंगिया थाना क्षेत्र मदनपुर गांव निवासी मदन यादव एवं नौरंगिया गांव निवासी मनोज रौनियार को नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं उन्होंने यह भी लिखा है कि पिछले दिन बुधवार को दोपहर मदनपुर चौक के समीप करीब 12 बजे वाहन जांच किया जा रहा था. जांच के क्रम में कुल छह ट्रैक्टर ट्रॉली ईट लदी ओवरलोड वाहनों को पकड़ा गया था. जिसमें सभी को ओवरलोड का फाइन चालान काटा गया. लेकिन तीन ट्रैक्टर ट्राली चालक एवं मालिकों द्वारा जबरन चलन को कैंसिल करने का दबाव दिया जाने लगा. जब कैंसिल नहीं करने पर चालान को फाड़ते हुए बदसलूकी करने लगे और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार एवं गाली गलौज करने लगे. जिसको लेकर विभागीय स्तर पर चिन्हित तीन ट्रैक्टर ट्रॉली चालक एवं मलिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version