बैरिया. थाना क्षेत्र के पखनाहा के मलाही बलुआ पंचायत में बलुआ नहर के रास्ते पर पिकअप तथा बाइक की टक्कर में एक युवक घायल हो गया है. घायल युवक की पहचान श्रीनगर थाना क्षेत्र के श्री नगर पुजहां के बालधर यादव का पुत्र जिलाजीत यादव बताया जा रहा है. जो ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को बेतिया जीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पुजहा पटजिरवा से पिकअप जा रहा था तथा बेतिया से पुजहा के तरफ बाइक चालक जा रहा था. दोनों के तेज रफ्तार में होने के वजह से गाड़ी का अनियंत्रित हो गया और बाइक एवं पिकअप आमने सामने दोनों टकरा गया. मामले में थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि बैरिया पुलिस ने पिक अप को थाने में लाई है तथा आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें