योगापट्टी. प्रखंड के नवलपुर कवलापुर गांव में 33 वर्षीय व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. मृतक युवक की पहचान नवलपुर के कवलापुर गांव निवासी भिखारी राम का 33 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र राम की रूप में हुई है. करंट लगने पर परिजनों ने आनन फानन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया है. मृतक को करंट लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस घटना से मृतक के परिजनों में रो रोकर बुरा हाल बताया जाता है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. नवलपुर थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार राय ने बताया है कि करंट लगने से युवक की मौत का मामला सामने आया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दी जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें