पुरानी रंजिश में युवक की चाकू गोदकर हत्या, महिला समेत तीन गिरफ्तार

शहर के राज डयोढ़ि में मंगलवार की रात करीब आठ बजे चाकू गोदकर युवक छोटू पटेल (22) की हत्या कर दी गई है.

By SATISH KUMAR | May 28, 2025 6:22 PM
an image

बेतिया. शहर के राज डयोढ़ि में मंगलवार की रात करीब आठ बजे चाकू गोदकर युवक छोटू पटेल (22) की हत्या कर दी गई है. तांगा स्टैंड निवासी छोटू चालक का काम करता था. मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या में प्रयुक्त की गयी चाकू भी बरामद की गयी है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मंगलवार की रात राज डयोढि स्थित तांगा स्टैंड के पास पुरानी रंजीश में छोटू पटेल को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया, स्थानीय लोग लेकर उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गयी. एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने एक विशेष टीम का गठन किया. एफएसएल एवं डीआइओ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची. तकनीकी एवं मानवीय छानबीन के आधार पर रात में ही हत्यारोपी किला मोहल्ला निवासी रामजी साह का पुत्र एवं अमन कुमार व बुलाकी सिंह चौक काली बाग निवासी महताब अख्तर उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया. साथ ही रामजी साह की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप है कि छोटू के मौत के बाद हत्यारोपी के परिजनों ने मृतक के घर पर पहुंचकर दोबारा हंगामा व तोड़फोड़ किया था. मृतक के पिता अर्जुन पटेल व बड़े भाई आकाश पटेल ने बताया कि नया बाजार पानी टंकी निवासी रामजी का कबाड़ का दुकान राज देवढ़ी परिसर में है. रामजी की दुकान से करीब 50-60 कदम की दूरी पर छोटू पटेल का घर है. रामजी अक्सर छोटू के घर आते जाते थे. मंगलवार की रात करीब आठ बजे छोटू पटेल अपने एक साल के पुत्र को लेकर रामजी के दुकान के समीप आया था. रामजी उसके पुत्र को गोद में लेकर खेलाने लगे. इसी बीच रामजी का पुत्र अमन आया और इसका विरोध करने लगा. फिर वह वापस चला गया. अर्जुन पटेल ने कहा कि इसके कुछ ही देर के बाद अमन अपने घर वालों के साथ दोबारा आया और सभी घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने लगे. अमन ने छोटू के पेट में चाकू मार दिया. छोटू का भाई आकाश बीच बचाव की कोशिश किया तो उसपर भी चाकू चलाया. जिससे उसका हाथ जख्मी हो गया. इसके बाद छोटू के बड़े पिता बली पटेल उसे जख्मी अवस्था में इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. छोटू पटेल दो भाइयों में छोटा था. उसे एक साल का एक पुत्र ऋतिक कुमार व तीन माह की एक पुत्री है. घटना के बाद उसकी पत्नी सपना देवी व मां फुलबदन देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version