बेतिया. जिले के योगापट्टी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के जर्जर हो चुके कार्यालय व आवासीय भवनों के दिन बहुरने वाले हैं. इन सबका निर्माण कराया जाएगा. कार्यालयों के साथ-साथ प्रखंड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मियों के आवासीय परिसर का भी निर्माण कराया जाएगा. सभी तरह के निर्माण कार्य पांच एकड़ जमीन में कराया जाना है. इसके लिए भवन निर्माण बेतिया डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने योगापट्टी अंचल के अंचल अधिकारी को पत्र लिखा है. इसमें उक्त कार्यालय भवन एवं आवासीय परिसर में भवनों के निर्माण के लिए भूमि आवंटित कराने का आग्रह किया है. कार्यपालक अभियंता कमलेश प्रसाद ने बताया कि भवनों के निर्माण के लिए राशि सरकार की ओर से स्वीकृत कर दी गई है. जमीन मिलने के साथ निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बताया जाता है कि योगापट्टी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों का निर्माण 1960 के दशक में कराया गया था. यहां अधिकारियों एवं कर्मियों के आवासीय कार्यालय भी अच्छे हालत में नहीं है. भवनों के निर्माण हो जाने से यहां कार्य करने वाले कर्मियों को भी लाभ मिलेग. इधर कार्यपालक अभियंता श्री प्रसाद ने बताया कि कार्यालय एवं आवासीय भवनों के निर्माण के लिए विभाग की ओर से गाईडलाइन प्राप्त हो गया है. उसी के अनुसार सभी भवनों का निर्माण कराया जाना है. भवनों का निर्माण ए टाइप से लेकर डी टाइप तक किया किया जाएगा. इसमें कई डूप्लेक्स यूनिटों का निर्माण कराया जाना भी शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें