तीन अपराधी गिरफ्तार

पीरो : हसनबाजार थाने की पुलिस ने बाइक चोरी और लूट करने वाले एक गिरोह का उद्भेदन करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से चोरी की एक अपाची बाइक, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, तीन मोबाइल सेट और चाबियों का एक गुच्छा भी बरामद किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 4:40 AM

पीरो : हसनबाजार थाने की पुलिस ने बाइक चोरी और लूट करने वाले एक गिरोह का उद्भेदन करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से चोरी की एक अपाची बाइक, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, तीन मोबाइल सेट और चाबियों का एक गुच्छा भी बरामद किया है. सोमवार को इस मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए पीरो एसडीपीओ रेशु कृष्णा ने बताया कि हसनबाजार ओपी क्षेत्र के रसौली मोड़ के समीप रविवार को पुलिस टीम वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी.

इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार चार लोग वहां पहुंचे और पुलिस को वाहन चेकिंग करता देख बाइक छोड़ वहा से भागने लगे. चारों युवकों को भागता देख पुलिस को शक हुआ और सशस्त्र बलों ने खदेड़कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक वहां से भागने में सफल रहा. तीनों गिरफ्तार युवकों की पहचान अकबर हुसैन पिता अजमत हुसैन, ग्राम बांदे, थाना पटौरी, जिला समस्तीपुर, गगन मंडल पिता कृपाल मंडल, ग्राम राघोपुर, थाना राजनगर,

जिला मधुबनी और पवन कुमार ठाकुर पिता गौरीशंकर ठाकुर, ग्राम मंगरपट्टी, थाना राजनगर, जिला मधुबनी के रूप में हुई है. पकड़े गये तीनों आरोपितों ने मौके से फरार युवक की पहचान बांदे गांव निवासी मो चांद के रूप में की है. तीनों गिरफ्तार युवकों की जब पुलिस ने तलाशी ली, तो उनके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, तीन मोबाइल सेट और एक चाबियों का गुच्छा बरामद हुआ. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि जिस अपाची बाइक से वे लोग जा रहे थे वो चोरी की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version