आरा-सासाराम रेलखंड पर ट्रैक धंसा, परिचालन ठप

आरा/पीरो/चरपोखरी/गड़हनी : आरा-सासाराम रेलखंड पर गड़हनी और सेमरांव के बीच ध्यानी टोला गांव के समीप मंगलवार की रात रेलवे ट्रैक धंस जाने के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. घटना का कारण पानी के तेज बहाव में रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी का कटाव बताया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 4:35 AM

आरा/पीरो/चरपोखरी/गड़हनी : आरा-सासाराम रेलखंड पर गड़हनी और सेमरांव के बीच ध्यानी टोला गांव के समीप मंगलवार की रात रेलवे ट्रैक धंस जाने के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. घटना का कारण पानी के तेज बहाव में रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी का कटाव बताया जा रहा है. क्षेत्र में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से खेतों में पानी भर गया है. मंगलवार की रात पानी के तेज बहाव की वजह से गड़हनी और ध्यानी टोला के बीच करीब 10 से 12 फुट की लंबाई में रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह गयी और इस कारण रेलवे ट्रैक नीचे धंस गया.

घटना की सूचना मिलते ही लाइनमैन और पीडब्लूआई की रिपोर्ट के आधार पर रेलवे द्वारा तत्काल इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. इस दौरान सासाराम से आरा जानेवाली डीएमयू ट्रेन को पीरो स्टेशन पर काफी देर खड़ी रही, जिसे बाद में पीरो से वापस सासाराम रवाना कर दिया गया. बुधवार को रेलवे के अधिकारियों की देखरेख में रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. मुगलसराय डीआरएम के निर्देश पर रेलवेकर्मियों की टीम रेलवे ट्रैक की मरम्मत के काम में जुटी हुई है. पीरो के स्टेशन प्रबंधक रवींद्र कुमार ने बताया कि इस रेलखंड कि सभी ट्रेन को रद्द करते हुए परिचालन बंद कर दिया गया है. मरम्मत का काम चल रहा है, जैसे ही कार्य पूरा हो जायेगा. परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version