बकरीद की कुर्बानी के लिए लौट रहे थे घर
हादसे के वक्त एसआई जमालुद्दीन ईद के मौके पर बक्सर स्थित अपने घर जा रहे थे. वे आरा ट्रैफिक थाने में पदस्थापित थे और ड्यूटी से छुट्टी मिलने के बाद अपने परिवार के पास बकरीद की कुर्बानी के लिए लौट रहे थे. स्थानीय लोगों ने हादसे की आवाज़ सुनते ही घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई और तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी.
अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही तोड़ा दम
घायल हालत में दरोगा को आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं कार चला रहा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.
मृतक के बेटे इरफान ने बताया कि उनके पिता हर साल की तरह इस बार भी बकरीद पर घर लौट रहे थे. लेकिन इस बार उनकी घर वापसी हमेशा के लिए दर्द और मातम में बदल गई. पुलिस अधिकारियों और सहकर्मियों ने उनकी मौत पर गहरा शोक जताया है.
पुलिस महकमे में शोक की लहर
स्थानीय प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए हाईवे पर ट्रैफिक रेगुलेशन सख्त करने की बात कही है. साथ ही, बक्सर और भोजपुर के पुलिस महकमे में भी शोक की लहर है, क्योंकि जमालुद्दीन को एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाना जाता था. इस हादसे ने त्योहार के जश्न को मातम में बदल दिया और एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही भरे ट्रैफिक सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Also Read: आवारा कुत्तों ने मासूम को नोच-नोचकर मार डाला, रह गया बस कंकाल! 13 साल के बच्चे की गर्दन और सिर पर थे 16 गहरे घाव