बकरीद पर घर लौट रहे दारोगा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, ट्रक से जोरदार टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे

Bihar Road Accident: भोजपुर के आरा-बक्सर हाईवे पर बकरीद के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रैफिक थाना में तैनात दारोगा मोहम्मद जमालुद्दीन की ट्रक से टक्कर के बाद मौत हो गई. घर लौट रहे जमालुद्दीन की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Abhinandan Pandey | June 7, 2025 7:26 PM
an image

Bihar Road Accident: बिहार के भोजपुर जिले में बकरीद की खुशियों के बीच एक परिवार पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा, जब घर लौट रहे ट्रैफिक थाना में तैनात एसआई मोहम्मद जमालुद्दीन की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा आरा-बक्सर हाईवे पर हुआ, जब उनकी कार एक तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने टकरा गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और दरोगा मौके पर ही बुरी तरह घायल हो गए.

बकरीद की कुर्बानी के लिए लौट रहे थे घर

हादसे के वक्त एसआई जमालुद्दीन ईद के मौके पर बक्सर स्थित अपने घर जा रहे थे. वे आरा ट्रैफिक थाने में पदस्थापित थे और ड्यूटी से छुट्टी मिलने के बाद अपने परिवार के पास बकरीद की कुर्बानी के लिए लौट रहे थे. स्थानीय लोगों ने हादसे की आवाज़ सुनते ही घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई और तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी.

अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही तोड़ा दम

घायल हालत में दरोगा को आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं कार चला रहा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

मृतक के बेटे इरफान ने बताया कि उनके पिता हर साल की तरह इस बार भी बकरीद पर घर लौट रहे थे. लेकिन इस बार उनकी घर वापसी हमेशा के लिए दर्द और मातम में बदल गई. पुलिस अधिकारियों और सहकर्मियों ने उनकी मौत पर गहरा शोक जताया है.

पुलिस महकमे में शोक की लहर

स्थानीय प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए हाईवे पर ट्रैफिक रेगुलेशन सख्त करने की बात कही है. साथ ही, बक्सर और भोजपुर के पुलिस महकमे में भी शोक की लहर है, क्योंकि जमालुद्दीन को एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाना जाता था. इस हादसे ने त्योहार के जश्न को मातम में बदल दिया और एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही भरे ट्रैफिक सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Also Read: आवारा कुत्तों ने मासूम को नोच-नोचकर मार डाला, रह गया बस कंकाल! 13 साल के बच्चे की गर्दन और सिर पर थे 16 गहरे घाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version