भोजपुर: गुरुवार को घर से घूमने के लिए निकला युवक, सोन नदी में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम…

Bhojpur News: भोजपुर से एक खबर सामने आ रही है, जहां सोन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के दुर्जन चक गांव निवासी सुभाष कुमार का 18 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार बताया जा रहा है.

By Abhinandan Pandey | August 3, 2024 11:55 AM
an image

Bhojpur News: बिहार में सभी नदियां उफान पर है, जिससे आए दिन डूबने की घटना सामने आ रही है. इसी क्रम में भोजपुर से एक खबर सामने आ रही है, जहां सोन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है.

कोईलवर थाना क्षेत्र के गोरिया घाट स्थित सोन नदी के किनारे से शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के दुर्जन चक गांव निवासी सुभाष कुमार का 18 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार बताया जा रहा है.

बता दें कि कुंदन कुमार पेशे से ट्रक खलासी बताया जा रहा है. मृतक का चचेरे भाई जितेंद्र कुमार का कहना है कि गुरुवार की सुबह घर से घूमने को बोलकर निकला उसके बाद शाम तक घर वापस नहीं आया. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन कुंदन का पता नहीं चल सका.

ये भी पढ़ें: बूढ़ी गंडक में स्नान के दौरान एक हीं घर की दो बच्ची की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम, दोनों ममेरी और फुफेरी बहन…

स्थानीय थाना द्वारा दी गई मृत्यु की सूचना

रिपोर्ट के मुताबिक घर वालों को मृत्यु की सूचना स्थानीय द्वारा दी गई. उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घर वालों का रो- रोकर बुरा हाल हुआ है. बता दें कि कोईलवर सिक्स लेन पुल के नीचे गोरिया घाट स्थित सोन नदी के किनारे से युवक का शव स्थानीय थाना द्वारा बरामद किया गया है. सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.

पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम कराया उसके बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक घर की जिम्मेदारियों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करता था.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version