Bhojpur News: बिहार में सभी नदियां उफान पर है, जिससे आए दिन डूबने की घटना सामने आ रही है. इसी क्रम में भोजपुर से एक खबर सामने आ रही है, जहां सोन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है.
कोईलवर थाना क्षेत्र के गोरिया घाट स्थित सोन नदी के किनारे से शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के दुर्जन चक गांव निवासी सुभाष कुमार का 18 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार बताया जा रहा है.
बता दें कि कुंदन कुमार पेशे से ट्रक खलासी बताया जा रहा है. मृतक का चचेरे भाई जितेंद्र कुमार का कहना है कि गुरुवार की सुबह घर से घूमने को बोलकर निकला उसके बाद शाम तक घर वापस नहीं आया. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन कुंदन का पता नहीं चल सका.
स्थानीय थाना द्वारा दी गई मृत्यु की सूचना
रिपोर्ट के मुताबिक घर वालों को मृत्यु की सूचना स्थानीय द्वारा दी गई. उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घर वालों का रो- रोकर बुरा हाल हुआ है. बता दें कि कोईलवर सिक्स लेन पुल के नीचे गोरिया घाट स्थित सोन नदी के किनारे से युवक का शव स्थानीय थाना द्वारा बरामद किया गया है. सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम कराया उसके बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक घर की जिम्मेदारियों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करता था.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराया
President House Dinner Invitation: कौन हैं बिहार की रिंकू देवी? 15 अगस्त को राष्ट्रपति के साथ करेंगी खास डिनर, मिलेगा सम्मान
Bihar Flood Alert: भोजपुर के जवईनिया गांव में गंगा ने मचाई तबाही, नदी में समाया 150 से अधिक घर
Bihar Crime: भोजपुर में अपराधियों ने दो भाइयों को लाठी डंडों से पीटा, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
Bihar Crime: भोजपुर में जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, फायरिंग में एक की मौत