Bihar: पान खाकर लौट रहे थे कारोबारी, बाइक सवार बदमाशों ने भोजपुर के सखुआ कॉम्प्लेक्स के पास मारी गोली

Bihar: भोजपुर में दिनदहाड़े एक जमीन कारोबारी को बदमाशों ने गोली मार दी. सखुआ कॉम्प्लेक्स के पास बाइक सवार दो हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया. घायल कारोबारी ने दो महीने पहले मिली रंगदारी की धमकी को हमले की वजह बताया है.

By Anshuman Parashar | July 11, 2025 4:07 PM
an image

Bihar: बिहार के भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सखुआ कॉम्प्लेक्स के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग जमीन कारोबारी पर फायरिंग कर दी. 66 वर्षीय कारोबारी राम नारायण सिंह के पैर के अंगूठे के पास गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए. घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए, जबकि स्थानीय पुलिस की मदद से घायल को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पान खाकर लौटते वक्त हुई फायरिंग, बाइक से गिर पड़े कारोबारी

घायल राम नारायण सिंह ने बताया कि वे गांव से पियनिया बाजार पान खाने गए थे. वापसी में जब वे अपने कॉम्प्लेक्स के पास पहुंचे, तभी दो बदमाशों ने उन्हें घेरकर फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनते ही वे बाइक से गिर पड़े, और हमलावरों ने उनकी बाइक की चाबी छीन ली. जब उन्होंने बदमाशों से कारण पूछा, तो बदले में और गोलियां चलाई गईं. भीड़ जुटते देख बदमाश बाइक से फरार हो गए.

रंगदारी की धमकी दे चुका था शख्स, पुलिस को शक उसी पर

राम नारायण सिंह ने जमीन या किसी निजी विवाद से साफ इनकार किया, लेकिन यह ज़रूर बताया कि करीब दो महीने पहले एक व्यक्ति ने उनसे हर महीने 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं देने पर जान से मारने और कॉम्प्लेक्स से भगाने की धमकी दी गई थी. उन्होंने आशंका जताई कि गोलीकांड के पीछे उसी शख्स का हाथ हो सकता है.

चेहरा खुला था एक हमलावर का, जांच में जुटी पुलिस

घायल ने बताया कि एक बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था जबकि दूसरा सांवला युवक था, जिसका चेहरा खुला था. घटना के बाद उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस फिलहाल हर बिंदु पर जांच कर रही है और जल्द ही इस हमले के पीछे की पूरी साजिश से पर्दा उठने की उम्मीद है.

Also Read: इस जिले में बाढ़ से लड़ने को सैकड़ों नाव तैनात, SDRF की टीम हर ब्लॉक में बचाव को है तैयार 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version