Bihar Crime: आरा में वांटेड समेत 3 को गोली मारी, 1 की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime: पुलिस घायल के स्वजन से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. मामले की जांच की जा रही है.

By Ashish Jha | March 16, 2025 7:36 AM
an image

Bihar Crime: आरा. भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज मोहल्ले में शनिवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने तीन दोस्तों को मारी गोल मार दी. इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. मृतक सिकंदर टाउन थाना क्षेत्र के उजियार टोला, बिंद टोली का निवासी है. बाइक और मोबाइल लूट में फरार चला आ रहा था. पूर्व के आपराधिक इतिहास को देखते हुए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. मृतक के सिर के भाग में गोली का निशान पाया गया है. वारदात के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रही है.

आपसी रंजिश में हुई घटना

गोली मारने का आरोप बिंद टोली क्षेत्र के ही दो लोगों पर है. पुलिस ने दोनों को चिह्नित कर लिया है. थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि पूर्व के आपसी रंजिश में घटना घटित हुई है. घायलों में बिंद टोली निवासी राम देव यादव का 18 वर्षीय पुत्र शुभम यादव उर्फ राहुल और कन्हैया राम का 20 वर्षीय पुत्र दसई राम शामिल हैं. दोनों को गोली पैर और गर्दन के भाग में लगी है. मृतक उजियार टोला, बिंद टोली निवासी वर्मा प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र अजय शंकर उर्फ सिकंदर को सिर में तीन गोली मारी गई है.

अचानक गोलियों से हुआ हमला

घायलों ने बताया कि वे तीनों दोस्तों रात में घर से होली खेलने अन्य दोस्तों के घर जा रहे थे, तभी मीरगंज कोल्डस्टोरेज के पास हथियार बंद तत्वों ने अचानक उन पर गोलियों से हमला कर दिया. इसमें सिकंदर की मौत हो गई, जबकि दोनों घायल हो गए. सूचना पर टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय और नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी सशस्त्र बल के साथ वहां पहुंच गए. पुलिस घायल के स्वजन से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: Bihar Jobs: बिहार सरकार को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version