Bihar: उत्पाद विभाग की बड़ी सफलता! 7 लाख की विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

Bihar Crime: बिहार के भोजपुर जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने 7 लाख की विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मौके से ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है. विभाग को तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 20, 2025 12:28 PM
an image

Bihar Crime: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. कई धंधेबाज गिरफ्तार किए गए हैं. बिहार पुलिस और मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम लगातार जांच अभियान चलाती है. इसी क्रम में भोजपुर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने ट्रैक्टर से लाई जा रही करीब 7 लाख की विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की है. टीम ने बक्सर-पटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर ओवर ब्रिज के पास से ट्रैक्टर को पकड़ा है. ट्रैक्टर से 3312 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है. बरामद शराब की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं कुल 596.16 लीटर शराब की जब्ती हुई है. उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर की पहचान भोजपुर जिला के खवासपुर थाना क्षेत्र के हजारी टोला गांव के रहने वाले भीरगुनाथ यादव के रूप में की गई है. तस्करी में प्रयोग हो रहे ट्रैक्टर को भी टीम ने जब्त कर लिया है.

3312 बोतल शराब की बोतल जब्त

जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर से भारी मात्रा में शराब पटना-बक्सर फोरलेन से भोजपुर की तरफ आ रही है. जानकारी मिलते ही सहायक आयुक्त रजनीश के द्वारा अवर निरीक्षक रवि कुमार और सहायक अवर निरीक्षक रविन्द्र यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम सीधे बक्सर-पटना फोरलेन दौलतपुर ओवरब्रिज के पास पहुंची और सघन जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान एक ट्रैक्टर जो बिना नंबर का था. इसे जांच के लिए रोका गया. जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को ट्रैक्टर में बने गुप्त तहखाने से 3312 बोतल विदेशी शराब मिली. टीम ने शराब को जब्त कर लिया और मौके पर मौजूद तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्पाद विभाग के अधिकारी ने क्या बताया?

मामले को लेकर सहायक आयुक्त रजनीश ने बताया कि बक्सर पटना फोरलेन पर दौलतपुर ओवरब्रिज के पास से एक ट्रैक्टर में विदेशी शराब की बड़ी खेप छुपाकर ले जाई जा रही थी. टीम ने शराब को जब्त कर लिया है. तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ALSO READ: Free Health CheckUp: बिहार के इस जिले में फ्री में कराएं इलाज! आज लगने जा रहा हेल्द कैंप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version