Bihar Crime: भोजपुर में युवक के मर्डर से फैली सनसनी, रिश्तेदारों पर ही घूम रही शक की सूई
Bihar Crime: रात के अंधरे में भोजपुर जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना में शक के आधार पर पुलिस मृतक के ममेरे भाई और जीजा से पूछताछ में जुटी है.
By Preeti Dayal | April 29, 2025 1:20 PM
Bihar Crime: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बधार में सोमवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मंगलवार सुबह एक खेत से युवक का शव बरामद किया गया. मृतक का नाम जैतपुर गांव निवासी विकास कुमार (20वर्ष) बताया गया है. खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि, मृतक को गोली सिर के दाएं भाग में लगा है.
एफएसएल टीम ने भी लिया घटनास्थल का जायजा
जानकारी मिली है कि ठोस साक्ष्य के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. जानकारी के अनुसार, मृतक विकास कुमार सोमवार की रात अपने ममेरे भाई और अपने जीजा के साथ खाना खाकर बधार स्थित बोरिंग पर सोने के लिए गया हुआ था. इस दौरान विकास दोनों रिश्तेदारों को बोरिंग के पास छोड़कर मोबाइल पर किसी से बातचीत करते इन्द्रपुरा बधार पहुंच गया. जहां पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. दोनों रिश्तेदारों को भी इसकी भनक नहीं लगी.
तकनीकी और वैज्ञानिक रूप से भी हो रही मामले की जांच
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव और एसआई नीतीश कुमार पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस की ओर से मृतक के ममेरे भाई व जीजा से पूछताछ जारी है. दारोगा नीतीश कुमार ने बताया कि, डीआईयू की टीम मौके पर पहुंच गई है. तकनीकी और वैज्ञानिक रूप से भी घटना की जांच चल रही है.