Bihar Crime: भोजपुर में दो लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली, 10 राउंड फायरिंग में एक की मौत

Bihar Crime: भोजपुर जिले में हथियारबंद बदमाशों ने बुधवार सुबह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और उसके साथी को गोली मार दी. इस घटना में दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इंजीनियर की कमर में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

By Rani | July 23, 2025 2:13 PM
an image

Bihar Crime: भोजपुर जिले में हथियारबंद बदमाशों ने बुधवार सुबह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और उसके साथी को गोली मार दी. इस घटना में दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इंजीनियर की कमर में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बेहतर इलाक के लिए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया है.

नाराज लोगों ने किया सड़क जाम

मृतक की पहचान पवना पवार गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (32) के रूप में पर हुई है. वहीं घायल युवक का नाम राज कुमार (32) बताया गया है. वह मुंबई के एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. घटना उदवंतनगर थाना इलाके के बेलाउर गांव के निकट की है. घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई.

बाइक सवार 3 अपराधियों ने की फायरिंग

घायल राज कुमार के अनुसार उनका पाटलिपुत्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में रिजर्वेशन था. दोस्त धर्मेंद्र कुमार की बाइक से वह आरा स्टेशन जा रहे थे. उनका बेटा ऋषभ (7) भी साथ में मुंबई जा रहा था. तभी बेलाउर बंगला के पास अचानक एक बाइक से 3 अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान करीब 10 राउंड फायरिंग की गई.

भागकर बचाई जान

उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र को 5 गोली लगी है. गोलाबारी के बीच मैं तुरंत ही अपने बेटे को लेकर भागने लगा. तभी बदमाशों ने मुझे भी गोली मार दी. उन्होंने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने पुलिस टीम ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जमीन विवाद में हत्या की आशंका

इस मामले में पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि पूर्व के जमीनी विवाद में इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Flood: वैशाली के इस गांव में बाढ़ का खतरा, घर छोड़ने को मजबूर हो रहे लोग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version