Bihar Flood News: भोजपुर में गंगा के रौद्र रूप ने मचानी शुरू की तबाही, गंगा में विलीन हो रहें मंदिर और मकान
Bihar Flood News: भोजपुर में गंगा के रौद्र रूप ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. मंदिर और मकान गंगा में विलीन हो रहें.
By Radheshyam Kushwaha | September 17, 2024 5:36 PM
Bihar Flood News दीनानाथ मिश्रा बिहार के भोजपुर जिले में गंगा के रौद्र रूप ने तबाही मचानी शुरू कर दी है, जहां गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रहे वृद्धि का असर जिले के बड़हरा और शाहपुर प्रखंड में काफी ज्यादा दिखाई दे रहा है. सोमवार की सुबह गंगा की तेज लहरों के बीच कटाव से शाहपुर जवईनिया गांव के काली मंदिर और एक पक्का मकान सहित कई पेड़ पौधे देखते ही देखते गंगा की धारा में विलीन हो गई. इस दौरान वहां उपस्थित ग्रामीणों ने खौफनाक मंजर को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
गंगा में विलीन हो रहें मंदिर और मकान
जिसके बाद से गंगा में विलीन हो रहें मंदिर और घर को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. कई लोग इस खौफनाक मंजर के लिए सरकार और सिस्टम को कोस रहे हैं तो वहीं गंगा के प्रलयकारी रुप देखकर वहां के स्थानीय ग्रामीण घर बार छोड़कर जवईनिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शरण लिए हुए हैं. इससे पूरे इलाके में अफ़रा-तफरी मच गई है. बात अगर भोजपुर जिले में गंगा के बढ़ते जलस्तर की करें तो गंगा खतरा के निशान 53.6 सेंटीमीटर को पार कर 53.40 सेंटीमीटर पर बह रही है, जो खतरे के निशान से 34 सेंटीमीटर के ऊपर से बह रही है. हालांकि गंगा के बढ़ते जलस्तर और कटाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जीओ बैग को बिछाकर कटाव को फिलहाल रोकने की कोशिश की जा रही है.
बाढ़ की चपेट में कई गांव
बाढ़ की चपेट में आने से जवईनिया गांव निवासी बिनोद यादव का पक्का मकान और गांव की काली मंदिर विलीन हो चुका है, जबकि बाढ़ से घिरे बड़हरा प्रखंड के नेकनाम टोला गांव निवासी हरदेव राय की मानें तो गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बाढ़ की वजह से खाना पीना और जो दिनचर्या की चिजे है उसकी किल्लत हो गई है.
जबकि उसी क्षेत्र के बिटेश्वर यादव ने बताया कि गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे हमारे गांव में कटाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. हमारे बाल बच्चे और पूरा परिवार डर की वजह से रात भर सो नहीं पा रहे हैं कि कब गंगा का पानी घर तक पहुंच जाएं और गंगा की धारा में कहीं हम लोग विलीन ना हो जाएं. बहरहाल गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से गंगा तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है.