नाले में गिरने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत, अस्पताल की लापरवाही से गुस्साए परिजन

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में सहार थाना क्षेत्र के अवगीला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नाला में गिरने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई.

By Anshuman Parashar | January 15, 2025 5:38 PM
an image

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में सहार थाना क्षेत्र के अवगीला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नाला में गिरने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

नाला में गिरने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, अवगीला निवासी भोला पासवान की तीन वर्षीय बेटी सिया कुमारी बुधवार सुबह अपने घर के पास खेल रही थी. खेलते-खेलते वह नाले में गिर गई. बच्ची की हालत गंभीर होने पर परिजन तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा और सामाजिक कार्यकर्ता

सिया कुमारी की मौत से उसके पिता भोला पासवान, माता पुष्पा देवी और भाई शनि कुमार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पुर्वी गोपाल राय, सामाजिक कार्यकर्ता विमल मौआर, निरज राय और रवि कुमार सहित अन्य लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. साथ ही प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़े: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री से 30 लाख मांगने वाला गिरफ्तार, यूपी से दबोचा गया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही पर भी सवाल उठाए गए. रवि कुमार ने आरोप लगाया कि आपातकाल में डॉक्टर समय से उपलब्ध नहीं थे. उन्हें आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जो बेहद लापरवाही की बात है. घटना के बाद, प्रशासन ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा भेजा और मामले की जांच जारी है. यह दुखद घटना क्षेत्र में सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर भी सवाल खड़ा करती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version