Bihar News: लग्जरी कार की डिक्की से निकलने लगी शराब की बोतलें, पुलिस के उड़े होश, 4 गिरफ्तार

Bihar News: भोजपुर की उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार से 360 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की हैं. साथ हीं मौके से 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को तस्करी की सूचना मिली थी. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 2, 2025 3:19 PM
an image

Bihar News: भोजपुर जिले की मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम लगातार जिले में शराब तस्करी के खिलाफ जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार की डिक्की से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त की है. टीम को यह सफलता बक्सर-पटना फोरलेन नगर थानाक्षेत्र के दौलतपुर ओवरब्रिज के पास मिली है. उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. 

तस्करों की कार को उत्पाद विभाग ने किया जब्त 

जानकारी के अनुसार, लग्जरी कार से करीब 360 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. जब्त शराब करीब 270 लीटर बताई जा रही है. साथ ही इसकी बाजार में कीमत करीब 6 लाख रुपए बताया जा रहा है. जब्त अंग्रेजी शराब हरियाणा मेड है. इसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. तस्कर ने पूछताछ के दौरान बताया कि शराब की यह खेप हरियाणा से पटना ले जा रहे थे. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी रोड नंबर 5 के रहने वाले गंगा गौतम, राजीव नगर के अभिषेक सिंह, समस्तीपुर जिला के मोहद्वीन थानाक्षेत्र के दुबहा गांव के अभी सिंह, बेतिया जिला के बैरिया के आर्यन के रूप में की गई है. तस्करों के पास से DL4CAN-1817 नंबर की एक होंडा सिटी कार बरामद की गई है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तस्करी की मिली थी गुप्त सूचना

उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बक्सर के रास्ते एक लग्जरी कार में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम हरकत में आई और दौलतपुर ओवरब्रिज के पास टीम ने एक लग्जरी कार को जांच के लिए रोका. तलाशी में कार की डिक्की से 360 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. उत्पाद विभाग की टीम में अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार और गिरिरक्षक के साथ सैप के जवान मौजूद थे. 

ALSO READ: Bihar News: छात्रा को ‘बैड टच’ करना शिक्षक को पड़ा भारी, किए गए सस्पेंड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version