Bihar News: भोजपुर में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत, ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हुआ हादसा…
Bihar News: बिहार के भोजपुर के दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कोईलवर स्टेशन स्थित अप लाइन पर बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. वह अपने गांव में ही दुकान चलाता था.
By Abhinandan Pandey | September 5, 2024 1:14 PM
Bihar News: बिहार के भोजपुर के दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कोईलवर स्टेशन स्थित अप लाइन पर बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के नया हरीपुर गांव वार्ड नंबर-12 निवासी शिव प्रसाद राय का 40 वर्षीय बेटा होती राय के रूप में की गई है. वह अपने गांव में ही दुकान चलाता था.
परिजनों ने बताया कि वह कोईलवर स्टेशन से ट्रेन से आरा शहर स्थित गोढना रोड अपने रिश्तेदार के घर गाय खरीदने के लिए जा रहे थे. ट्रेन पर चढ़ने के दौरान असंतुलित हुए और ट्रेन से गिर गए. जिससे उनकी मौत ट्रेन से कटकर हो गई.
घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने घटना की सूचना परिजनों की दी कि एक व्यक्ति की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई है. सूचना पाकर जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मृतक उनके हीं घर के हैं. जिसके बाद परिजन चित्कार हो उठें. सभी दहाड़ मारकर रोने लगे.
उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना आरा रेल पुलिस को दी गई. जिसके बाद आरा रेल पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम अस्पताल में करवाया.
बताया जाता है कि मृतक अपने सात भाई व तीन बहन में सबसे छोटा था. उसके परिवार में पत्नी सुजांती देवी और एक उसका लड़का है. घटना के बाद मृतक की पत्नी सुजांती देवी और अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.
हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी की First List जारी, इन उम्मीदवारों का कटा टिकट