Bihar News: भोजपुर में घाट की सफाई करने गया युवक गंगा में डूबा, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Bihar News: भोजपुर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बेगमपुर मोहल्ला स्थित छठ घाट के किनारे घाट की सफाई करने गया सफाई कर्मी गांगी नदी में डूब गया. लापता युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की. लेकिन वह नहीं मिला.

By Abhinandan Pandey | November 5, 2024 2:52 PM
an image

Bihar News: भोजपुर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बेगमपुर मोहल्ला स्थित छठ घाट के किनारे घाट की सफाई करने गया सफाई कर्मी गांगी नदी में डूब गया. लापता युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की. लेकिन वह सोमवार की देर शाम तक भी नहीं मिल पाया. परिजनों की खोजबीन अभी भी जारी है. जिला प्रशासन ने इस घाट को खतरनाक घाट घोषित कर दिया है.

लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम

लापता युवक टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा अंबेडकर कॉलोनी स्व. मनोज राम का 21 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार बताया जा रहा है. पेशे से वो प्राइवेट सफाई कर्मी है, जो घूम-घूमकर सफाई का काम करता है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. लोगों ने धरहरा पुल के समीप मुआवजे की मांग को लेकर तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया.

Also Read: पटना में फिर दिखा तेंदुआ, खौफ के साये में ग्रामीण, सूर्य मंदिर के पास छठ पूजा पर भी संशय!

ग्रामीणों ने परिजनों को दी सूचना

सड़क जाम की सूचना मिलने पर टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों को काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम को हटवाया. डूबने की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोर को बुलाया. बताया जाता है कि लापता युवक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा है.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version