बिहार पुलिस के एक दारोगा पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली है और आरोपी दारोगा भोजपुर जिले में तैनात है. महिला ने डीएसपी के पास जाकर इंसाफ की गुहार लगायी है. बताया है कि आरोपी दारोगा उसे ब्लैकमेल करता है और गलत संबंध बनाने के लिए उसपर दबाव बनाता है. एक केस के सिलसिले में थाने पहुंचने पर दारोगा ने मदद के नाम पर महिला से करीबी बढ़ायी थी और बाद में उसे तंग करने लगा. महिला ने डीजीपी को भी आवेदन भेजा है.
युवती ने दारोगा पर लगाए आरोप
पीड़िता ने सोमवार को मुजफ्फरपुर नगर डीएसपी वन से मुलाकात की और अपनी पीड़ा बताकर इंसाफ की गुहार लगायी. उसने बताया कि उक्त दारोगा उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है और उसके मोबाइल का कॉल डिटेल्स व सीडीआर निकालकर उसके रिश्तेदारों को भेज रहा है. घर आकर उसे बदनाम करने की भी धमकी वह देता है. जब दारोगा का नंबर ब्लैकलिस्ट में डाला तो वो व्हाट्सएप व सोशल मीडिया के माध्यम से कॉल करने लगता है.
ALSO READ: महाकुंभ स्नान करके पटना लौट रही महिला की ट्रेन में मौत, भीड़ के बीच दम घुटने से निकल गए प्राण
डीएसपी ने लगाया फोन, दारोगा ने दी ये दलील…
पूरे मामले की जानकारी जब युवती ने डीएसपी को दी तो डीएसपी ने मौके पर से ही लगे हाथ दारोगा को फोन करने कहा. जिसके बाद दारोगा धमकी भरे शब्द में ही बातचीत करने लगा जिसपर डीएसपी ने उसे फटकार लगायी. हालांकि दारोगा ने पीड़िता के आरोप को गलत करार देते हुए बताया कि पैसा लेनदेन का मामला है. डीएसपी ने उनके कार्यालय में आकर अपना पक्ष रखने के लिए दारोगा को कहा है. इधर, पीड़िता ने मेल के जरिए अपना आवेदन डीजीपी, डीआइजी, भोजपुर एसपी समेत सभी वरीय पदाधिकारी को दिया है.
पीड़िता ने बताया क्या है मामला…
पीड़िता ने बताया कि लॉ पास करने के बाद वो कोर्ट में काम करती थी. उसकी शादी हुई लेकिन किसी वजह से कुछ ही दिनों में तलाक की नौबत आ गयी. वो मामला सदर थाना पहुंचा था. जिस सिलसिले में उसे थाने का काम पड़ा. तब आरोपी दारोगा भी उसी थाने में था. केस में मदद करने का बहाना बनाकर पीड़िता का मोबाइल नंबर दारोगा ने ले लिया. उसके बाद उससे बातचीत करने लगा. उसे आश्वासन देने लगा.
बेटी कहकर परिवार के करीब आया, गलत संबंध बनाने का देने लगा प्रेशर
पीड़िता ने बताया कि उसे अपनी बेटी मानकर उसकी मदद करने की बात कहकर परिवार के सदस्यों के भी करीब दारोगा आ गया. इस बीच उसका ट्रांसफर भोजपुर जिले में हो गया. दारोगा उसपर तरह- तरह का दबाव डालने लगा. गलत काम करने का वो प्रेशर बनाने लगा. जिसके बाद पीड़िता ने अपने फोन से उसके नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाला तो अब मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाल कर पीड़िता के परिवारजनों को वह भेजने लगा है.