Bihar Road Accident: ट्रैक्टर ने मारी ऑटो में टक्कर, एक महिला सहित दो की मौत

भोजपुर मे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक ऑटो मे जोड़दार टक्कर मार दी जिसमे एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पाँच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By Ravi Ranjan | April 3, 2024 5:34 PM

Bihar Road Accident: बिहार मे सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला है बिहार के भोजपुर का, जहां एक विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो मे सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों को घायल अवस्था मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. उक्त घटना भोजपुर के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की बतायी जा रही है. घटना के बाद ट्रैक्टर और ऑटो ड्राइवर दोनों घटनास्थल से फरार हो गए.

मृतकों की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के रसूल टोला निवासी बैजनाथ राम की 54 वर्षीया पत्नी मुनेश्वरी देवी और बरनी गांव निवासी प्रेमचंद राम के 55 वर्षीय पुत्र दिनेश राम के रूप मे हुई है. घायलों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के रसूल टोला निवासी स्व.जगदेव राम के 60 वर्षीय पुत्र व मृतका मुनेश्वरी देवी के पति बैजनाथ राम, बरनी गांव निवासी 45 वर्षीय विनोद राम, उनकी 40 वर्षीया पत्नी इंदु देवी, 8 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार, 3 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार शामिल हैं.

इधर सूचना मिलते हीं स्थानीए थाने की पुलिस मौके पर पहुँच गई और शवों को कब्जे मे लेकर उन्हे सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ हीं घायलों को समुचित इलाज के लिए अस्पताल मे भी भर्ती करा दिया गया. पुलिस ने ट्रैक्टर और ऑटो को जब्त कर करते हुए ट्रैक्टर और ऑटो चालकों की तलाश भी शुरू कर दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version